मुख्यमंत्री गहलोत ने दी प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना के नए स्ट्रेन को हल्के में ना लेने की सलाह

By: Ankur Tue, 05 Jan 2021 6:32:58

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना के नए स्ट्रेन को हल्के में ना लेने की सलाह

देशभर में कोरोना का कहर जारी हैं और अब इसके नए स्ट्रेन ने चिंता को और बढ़ा दिया है। भारत में भी इसके कई मामले देखने को मिले हैं। ब्रिटेन से आए इस स्ट्रेन के चलते फ्लाइट्स फिलहाल बंद हैं जिसे 7 जनवरी से शुरू करने का फैसला किया गया हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट्स शुरू करने के फैसले पर केंद्र को पुनर्विचार करने की सलाह दी है। इसके साथ ही, उन्होंने चेताया कि इस नए स्ट्रेन को हल्के में लिया तो कही पहले जैसी स्थिति न हो जाए, जो लॉकडाउन में हुई थी।

गहलोत की ओर से सोशल मीडिया पर दो पोस्ट करते हुए लिखा कि ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट्स शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। अगर जनवरी 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती। भारत सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन से फ्लाइट चलने के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन से पूर्व जैसी स्थिति न बन जाए।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद वहां की सरकार ने पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया है। भारत में भी ब्रिटेन से सफर करके आए कई यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी सोमवार को एक ही परिवार के 3 सदस्यों में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : सुबह उठी पत्नी तो देखा खून से लथपथ पड़ा पति का शव, किसी को हादसे की भनक तक नहीं

# अजमेर : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी जीत, 4 किलो गांजा सहित पकडे गए दो युवक

# रतनगढ़ : महिला-पुरुष के बयान से पुलिस को हुआ शक, कार की तलाशी में मिली अफीम

# श्रीडूंगरगढ़ : घर से अपहरण कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने मारे छापे

# बाड़मेर : चोरी के लिए तोडा गया दुकान का शटर, 35 हजार रुपए पार, पुलिस सीसीटीवी से कर रही जांच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com